Bihar deled second year question paper subject S4 (Towards self understanding) |बिहार डी.एल.एड द्वितीय वर्ष प्रश्न पत्र S4 (स्वंय की समझ)
1. आत्मविश्वास को किस प्रकार बनाया जा सकता है?.... 5 अंक
How can confidence be improved?
अथवा/ Or
एक व्यक्ति के रूप में आपको विश्लेषित करें।
Analyse yourself as a person.
2. अपने जीवन में स्वयं को समझते हुए लक्ष्यों को निर्धारित करने में कौन-कौन सी बातें सहायता करती है?.... 5 अंक
What are the factors that help in determining your goals while you understanding yourself in your life?
अथवा/ Or
अस्मिता का क्या तात्पर्य है?
What is the meaning of Identity
3. दैनिक प्रतिबिंबित डायरी से आप क्या समझते हैं?.... 5 अंक
What do you mean by daily reflective diary? अथवा / Or
विद्यालय संस्कृति को बेहतर बनाने में एक शिक्षक की भूमिका होती है स्पष्ट करें।
Teacher plays an important role in improving school culture explain
4. विद्यालय में दिन प्रति दिन बढ़ती अनुशासनहीनता के कारण को स्पष्ट करें। .... 5 अंक
Explain the reason for increasing indiscipline in school day by day?
अथवा/ Or,
कक्षा के भौतिक वातावरण की गुणवत्ता बढ़ाने में शिक्षा की भूमिका पर प्रकाश डालें।
Highlight the role of teacher in enhancing the quality of a physical environment of classroom
5. शिक्षा अस्मिता के विभिन्न आयाम एक दूसरे से कैसे अधिक पभावित होते हैं स्पष्ट करें।.... 5 अंक
Various dimension of teachers identity are highly affected by each other explain.
अथवा/ Or,
आत्म के व्यावहारिक पक्ष की व्याख्या करें?
Explain the practical aspect of self?
Must read 👉 Bihar deled 2nd year question paper S6 session 2018 - 2020 .
6. आत्मविश्वास से क्या आशय है? आत्मविश्वास एवं आत्मा अभिप्रेरणा में क्या अंतर है स्पष्ट करें।.... 5 अंक
What do you mean by confidence ?what is the difference between confidence and self motivation? Explain.
7. निम्नलिखित में से किन्ही दो प्रश्नों का उत्तर संक्षिप्त में लिखे।... 2 ×5 = 10 अंक
(क) एक अच्छे शिक्षक के गुण
(ख) शिक्षा प्रोफाइल
(ग) स्वयं की अवधारणा
( घ)वृत्तिक मान्यता
Write short note on any two :-
(A) qualities of a good teacher
(B) Teacher profile
(C) self prospective
(D) Professional recognition
Section A में 5 प्रश्न दिए गए थे और सभी 5 अंकों के थे। Section A में लघु उत्तरीय प्रश्न यानी कि short answer type question था जो 👆 प्रश्न संख्या 1 से 5 में लिखा गया हैं। तथा सभी प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य था।
Must read :- सतत एवं व्यापक मूल्यांकन क्या है?
और Section B में 2 प्रश्न दिए गए थे जिसमें से 1 का उत्तर 200 से 250 शब्दों में लिखना था जो और वह 10 अंकों का था। Section B में दीर्घ उत्तरीय प्रश्न यानी कि long answer type question था जो 👆 प्रश्न संख्या 6 और 7 में लिखा गया हैं। तथा उनमें किसी एक प्रश्न का उत्तर देना अनिवार्य था।
मैं आशा करती हूं कि आपके लिए यह पोस्ट मददगार होगा।
धन्यवाद।
Must read :- Limitation of Right to Education
Must read :- बच्चों में संप्रत्यय विकास ( concept development) की अवधारणा कैसे विकसित होती है
0 Comments
Post kaisa laga jarur batay